ओमिक्रॉन वैरिएंट का खतरा, भारत में कोरोना वैक्सीन के तीसरे डोज की तैयारी!

मंगलवार, 30 नवंबर 2021 (17:49 IST)
नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। भारत सरकार भी इस वैरिएंट को लेकर तैयारियां कर रही हैं। 
ALSO READ: Omicron: अभी ‘मास्‍क’ उतारने का समय नहीं आया, जानिए कौनसा मास्‍क है सबसे अच्‍छा
भारत में वैक्सीनेशन का काम युद्ध स्तर पर हो रहा है, वहीं अब खबरें हैं केंद्र सरकार नए वैरिएंट को देखते हुए तीसरा यानी बूस्टर डोज भी देश की जनता को दे सकती है। 
ALSO READ: फैलते Omicron संक्रमण के बीच दक्षिण अफ्रीका ने किया वादा, टीम इंडिया को मिलेगा सुरक्षित बायो बबल
इसे लेकर नीतियां बनाने का काम चल रहा है। एक्सपर्ट पैनल का एक समूह तीसरे डोज की पॉलिसी पर काम कर रहा है। हालांकि इसे लेकर सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान या जानकारी सामने नहीं आई है। खबरों के मुताबिक दुनिया के 15 देशों में ओमिक्रॉन के मामले सामने आ चुके हैं। 
 
हालांकि भारत में कोरोना मामलों की रफ्तार की कमी के साथ ही राहत की बात यह है कि ओमिक्रॉन का कोई मामला अभी तक सामने नहीं आया है। 
ALSO READ: फैलते Omicron संक्रमण के बीच दक्षिण अफ्रीका ने किया वादा, टीम इंडिया को मिलेगा सुरक्षित बायो बबल
हालांकि तीसरे डोज को लेकर कई तरह के सवाल भी हैं कि क्या सभी को बूस्टर डोज दिया जाएगा? एक्सपर्ट के मुताबिक बुस्टर डोज उन लोगों को दिया जाता है जिनका इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर होता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी