देशभर में कोरोनावायरस वैक्सीनेशन (Coronavirus Vaccination) के बीच लोगों के मन यह सवाल भी काफी घुमड़ रहा है कि क्या टीकाकरण के बाद शराब (Alcohol) पीना चाहिए या फिर नहीं... या कितने दिन बाद पीना चाहिए... या टीके के बाद शराब से क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं। हालांकि डॉक्टरों द्वारा ऐहतियात बरतने की सलाह जरूर दी जाती है।