केंद्र गुजरात में अर्द्धसैनिक बलों के 25 डॉक्टर और 75 पैरामेडिकल कर्मचारी करेगा तैनात

शनिवार, 17 अप्रैल 2021 (13:00 IST)
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने गुजरात के अहमदाबाद में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा स्थापित किए जा रहे 900 बिस्तरों वाले कोविड अस्पताल में अर्द्धसैनिक बलों के 25 डॉक्टरों और 75 पैरामेडिकल कर्मचारियों को नियुक्त करने का फैसला शनिवार को किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ALSO READ: महाराष्ट्र : 61% कोविड मरीजों में मिला डबल म्यूटेंट वेरिएंट, NIV ने जारी किया डेटा

 
मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि गुजरात सरकार के अनुरोध पर गृह मंत्रालय ने अहमदाबाद में डीआरडीओ द्वारा स्थापित किए जा रहे 900 बिस्तरों के कोविड अस्पताल में अर्द्धसैनिक बलों के 25 डॉक्टर और 75 पैरामेडिकल कर्मचारियों को तैनात करने का निर्णय लिया है। गुजरात में शुक्रवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 8,920 नए मामले सामने आए तथा 94 और मरीजों की मौत हो गई। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी