मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि गुजरात सरकार के अनुरोध पर गृह मंत्रालय ने अहमदाबाद में डीआरडीओ द्वारा स्थापित किए जा रहे 900 बिस्तरों के कोविड अस्पताल में अर्द्धसैनिक बलों के 25 डॉक्टर और 75 पैरामेडिकल कर्मचारियों को तैनात करने का निर्णय लिया है। गुजरात में शुक्रवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 8,920 नए मामले सामने आए तथा 94 और मरीजों की मौत हो गई। (भाषा)