कोरोना का कहर, भारत में 16.79 लाख एक्टिव मरीज, जानिए टॉप 3 राज्यों का हाल
शनिवार, 17 अप्रैल 2021 (12:07 IST)
नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस (CoronaVirus) के रिकॉर्ड 2,34,692 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,45,26,609 हो गई है। वहीं एक दिन में अब तक सर्वाधिक 1,341 लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,75,649 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार 8 बजे के अपडेट आंकड़ों के अनुसार, देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 16 लाख से अधिक हो गई है। संक्रमण के मामलों में लगातार 38वें दिन वृद्धि हुई है।
देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 16,79,740 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 11.56 प्रतिशत है जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 87.23 प्रतिशत रह गई है। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,26,71,220 हो गई है और मृत्यु दर गिरकर 1.21 प्रतिशत हो गई है।
महाराष्ट्र में 63,729, उत्तर प्रदेश में 27,426 और दिल्ली में 19,486 नए मामले सामने आए हैं। इन तीनों राज्यों में पिछले साल वैश्विक महामारी फैलने के बाद से कोरोना वायरस के अब तक के सर्वाधिक दैनिक मामले सामने आए हैं। पश्चिम बंगाल में भी अब तक के सर्वाधिक 6,910 दैनिक मामले सामने आए हैं। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 17,996 बढ़कर 6,39,642 हो गए हैं।
वहीं आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मामले 20,828 और बढ़कर 1,50,676 हो गए हैं। राज्य में इस महामारी से अब तक 9,583 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 6,33,461 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 6,696 बढ़कर 61 हजार को पार कर 61,005 हो गए हैं। यहां अब तक 11,793 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है जबकि 7,30,825 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामले 2534 और बढ़कर 1,24,303 पहुंच गए। राज्य में 3,74,289 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं जबकि 138 और मरीजों की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 5580 हो गई।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 398 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा दिल्ली में 141, छत्तीसगढ़ में 138, उत्तर प्रदेश में 103, गुजरात में 94, कर्नाटक में 78 , मध्य प्रदेश में 60, पंजाब में 50, तमिलनाडु में 33 और राजस्थान में 31 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, अब तक 26,49,72,022 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 14,95,397 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई।