कोविड 19 के संदिग्ध मामलों में शव परिजनों को सौंपने के दिशा-निर्देशों में राहत

Webdunia
सोमवार, 15 जून 2020 (10:07 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 के संदिग्ध मामलों में जान गंवाने वाले लोगों के शवों को अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को सौंपने को लेकर तय दिशा-निर्देशों में रविवार को राहत दी। अब ऐसे मामलों में शव लेने के लिए परिजनों को प्रयोगशाला के नतीजों की पुष्टि का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
ALSO READ: अमित शाह के साथ बैठक के बाद केजरीवाल ने कहा- मिलकर करेंगे कोरोनावायरस का मुकाबला
मंत्रालय ने रविवार को दिल्ली सरकार को लिखा कि कोविड-19 के संदिग्ध मामलों में शव को प्रयोगशाला के नतीजे का इंतजार किए बिना परिजनों को सौंप दिया जाना चाहिए लेकिन शव को सरकार की ओर से तय दिशा-निर्देशों के तहत ही रखा जाना चाहिए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने ट्वीट के जरिए भी इस बाबत लोगों को सूचित किया। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख