कोरोना कर्फ्यू : चंडीगढ़ में राहत, पाबंदियों में ढील
मंगलवार, 15 जून 2021 (21:34 IST)
चंडीगढ़ में अब संक्रमित मामले घटकर 486 रह गए हैं। मंगलवार को चंडीगढ़ में केवल 40 नए संक्रमित मामले आए।
करीब 65 दिन बाद ऐसे हालात बने हैं कि नए संक्रमित मामले 50 से भी नीचे आ गए हैं। प्रशासन ने भी पाबंदियां कम कर दी हैं।
शहरवासियों को रात्रि कर्फ्यू में आधे घंटे की और ढील मिली है। दुकानों को खोलने का समय भी बदल दिया गया है। रेस्टोरेंट सुबह 10 से रात 10 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकेंगे।