शिकागो। कोरोनावायरस महामारी के दौरान धावकों, दर्शकों और स्वयंसेवकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शिकागो मैराथन रद्द कर दी गई है। मैराथन के आयोजकों और शहर के अधिकारियों ने कहा कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए 11 अक्टूबर को इस प्रतियोगिता का आयोजन करना चुनौतीपूर्ण होता।
शिकागो स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यहां वायरस से संक्रमित 55,184 मामले सामने आए हैं जिनमें से 2,682 ने अपनी जान गंवाई। शिकागो मैराथन पर आमतौर पर 45,000 धावक भाग लेते हैं और इसे देखने के लिए लगभग 10 लाख दर्शक उपस्थित रहते हैं।