Corona से उबरे मुख्यमंत्री खट्टर, लोगों से की निर्देशों के पालन की अपील

सोमवार, 14 सितम्बर 2020 (20:29 IST)
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कोरोनावायरस (Coronavirus) से उबरने के बाद सोमवार को राज्य की राजधानी चंडीगढ़ लौट आए। उन्होंने लोगों से सुरक्षित रहने के लिए मास्क पहनने और शारीरिक दूरी जैसे सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते रहने की अपील की।
ALSO READ: बड़ी खबर, तबाही मचाने वाले Corona virus के वुहान प्रयोगशाला में तैयार होने का प्रामाणिक दावा
खट्टर ने कहा कि कोरोनावायरस से डरने की नहीं, बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है। खट्टर को विधानसभा का एक दिवसीय मानसून सत्र शुरू होने से दो दिन पहले 24 अगस्त को कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
ALSO READ: भारत में 11 सितंबर तक Coronavirus से 76 हजार 271 ने जान गंवाई
कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने से तीन दिन पहले खट्टर (66) ने बुखार और बदन दर्द की शिकायत की थी। उन्हें 25 अगस्त को अस्पताल ले जाया गया था, जहां वे 17 दिन तक भर्ती रहे। संक्रमण से उबरने के बाद उन्होंने कुछ दिन तक गुड़गांव में पीडब्ल्यूडी के विश्राम गृह में आराम किया।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी