मुख्यमंत्री योगी की अपील- घर के अंदर रहें, अपने आपको बचाएं, परिवार को बचाएं

अवनीश कुमार

सोमवार, 23 मार्च 2020 (14:38 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में कोराना वायरस को लेकर मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री ने उत्तरप्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि वे लॉकडाउन को गंभीरता से लें। घर के अंदर रहें, अपने आप को बचाएं व अपने परिवार को बचाएं।
ALSO READ: इंदौर में Lockdown, मप्र के 35 से ज्यादा जिलों में बंद
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपील करते हुए कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई में उत्तरप्रदेश को भी पूर्ण रूप से सहभागी बनना है, इसीलिए 16 जनपदों में आज सोमवार को पूरी तरह लॉकडाउन का निर्णय लिया गया है।
 
योगी ने कहा कि प्रदेशवासियों से अपील है कि वे 23 करोड़ जनता के स्वस्थ और सुरक्षित भविष्य के लिए अपना सहयोग दें और अपने घरों में रहें। अनावश्यक रूप से बाहर व सार्वजनिक स्थलों पर न निकलें। प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग आपकी सेवा के लिए पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है।
 
उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्रीजी ने कहा है कि लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया प्रधानमंत्री के आवाहन का अनुसरण करें, अपने आपको एवं परिवार को बचाएं, निर्देशों का अवश्य पालन करें। सभी से विनम्र अपील है कि वे घरों में रहें सुरक्षित रहें।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी