बीजिंग। कोरोना वायरस से दुनियाभर के देशों में कोहराम मचा हुआ है। यह वायरस एक लाख से अधिक लोगों की जान ले चुका है। दुनियाभर के वैज्ञानिक इस वायरस को खत्म करने का टीका तैयार करने में जुटे हुए हैं। चीन ने इस वायरस ने जन्म लिया था और वहीं से खबर आ रही है कि चीन ने जानलेवा वायरस को मारने वाले टीके का क्लीनिकल ट्रायल शुरू कर दिया है।
तो क्या चीन ने सबसे पहले कोरोना का इलाज ढूंढ लिया है। इसका दूसरा चरण शुरू किया जा रहा है। यह दवाई चीन के इंस्टिट्यूट ऑफ बायोटेक्नॉलजी, अकैडमी ऑफ मिलिटरी मेडिकल साइंसेंज ऑफ चाइना द्वारा बनाई गई है। मानव शरीर पर इसका दूसरा ट्रायल किया गया।
पहले चरण में वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल में मुख्य ध्यान इसकी सुरक्षा पर था, बल्कि दूसरे चरण में ध्यान इसकी क्षमता पर दिया जा रहा है। दूसरे चरण के परीक्षण में ज्यादा लोगों को जोड़ा गया और वॉलिंटियर्स को इससे जोड़ने का अभियान गुरुवार को ही शुरू कर दिया गया था।