क्या वाकई कोरोना संकट के बीच हेलिकॉप्टर से हर शहर में पैसे गिराएगी सरकार... जानिए सच...
गुरुवार, 16 अप्रैल 2020 (18:16 IST)
कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरे देश में अब लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल गया। दावा है कि कोरोना संकट के बीच भारत सरकार सभी शहरों में हेलिकॉप्टर के जरिए पैसा गिराएगी। इस दावे के साथ टीवी फुटेज का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया जा रहा है।
क्या है सच-
भारत सरकार की प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने वायरल दावे का खंडन किया है। PIB फैक्ट चेक के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया- ‘दावाः सरकार हर शहर में हेलिकॉप्टर के जरिए पैसे गिराएगी। पीआईबी फैक्ट चेकः सरकार ऐसी कोई भी चीज नहीं करने जा रही है।’
दरअसल, तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसी राव ने कहा था कि हेलिकॉप्टर मनी के इस्तेमाल से राज्यों को मौजूदा संकट से उबरने में मदद मिलेगी। इसके बाद से ही यह अफवाह उ़ड़ने लगी कि सरकार हेलिकॉप्टर से पैसा गिराएगी।
हेलिकॉप्टर मनी क्या है?
‘हेलिकॉप्टर मनी’ शब्द का इस्तेमाल सबसे पहले अमेरिकी अर्थशास्त्री मिल्टन फ्रीडमैन ने किया था। हेलिकॉप्टर मनी मौद्रिक नीति का एक अपरंपरागत टूल है, जिसके जरिए अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाया जाता है। इसके तहत बड़े स्तर पर पैसों की छपाई की जाती है और आम लोगों तक इसे पहुंचाया जाता है, ताकि वो अपना खर्च बढ़ाएं और इससे अर्थव्यवस्था को बूस्ट मिल सके। इसे ‘हेलिकॉप्टर मनी’ नाम इसलिए दिया गया, क्योंकि यह पैसे लोगों के पास ऐसे ही पहुंचते हैं, जैसे आसमान से गिरे हों।