सीएम केजरीवाल ने उद्योगपतियों को पत्र लिखकर कोविड से मुकाबले में मांगी मदद

सोमवार, 26 अप्रैल 2021 (12:51 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को भारत के सबसे प्रमुख उद्योगपतियों को पत्र लिखकर देश में भयावह कोविड-19 का मुकाबला करने में उनकी मदद मांगी है। मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि यदि प्रमुख उद्योगपति, ऑक्सीजन का उपयोग या उत्पादन करने में शामिल हैं और क्रायोजेनिक टैंकरों में ऑक्सीजन पहुंचाने में मदद कर सकते हैं तो इस समय दिल्ली की मदद करने के लिए वे उनका आभारी रहेंगे। उन्होंने पत्र में लिखा है कि दिल्ली में कोविड मामलों में अभूतपूर्व वृद्धि के कारण हमारी आवश्यकताओं से काफी कम ऑक्सीजन मिल पा रही है। सीएम ने इसे एसओएस के रूप में लेने का अनुरोध किया है।

ALSO READ: मायावती बोलीं, कोरोना पीड़ितों के लिए सरकार के प्रयास जमीनी हकीकत में भी लागू हों
 
सीएम ने पत्र में लिखा है कि दिल्ली में ऑक्सीजन का उत्पादन नहीं होता है और दिल्ली को मौजूदा समय में ऑक्सीजन की भारी कमी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने आगे लिखा है कि केंद्र सरकार इस संबंध में दिल्ली की मदद कर रही है, लेकिन कोरोना के प्रसार की तीव्रता इतनी गंभीर है कि इसकी मात्रा अपर्याप्त साबित हो रही है।
 
केजरीवाल ने पत्र में लिखा है कि जैसा कि आप जानते हैं कि दिल्ली में ऑक्सीजन की भारी कमी है। दिल्ली में ऑक्सीजन का उत्पादन नहीं होता है। पिछले कुछ दिनों में कोविड मामलों में अभूतपूर्व वृद्धि के कारण दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो रही है। दिल्ली में ऑक्सीजन की दैनिक आपूर्ति हमारी आवश्यकताओं से कम है।

ALSO READ: सेवा की अनूठी मिसाल, पुणे की 'स्कॉटिश लड़की' पहुंचा रही है कोरोना योद्धाओं को नि:शुल्क टिफिन

 
केजरीवाल ने आगे कहा है कि केंद्र सरकार भी इस संबंध में हमारी मदद कर रही है, हालांकि कोविड के प्रसार की तीव्रता इतनी गंभीर है कि यह अपर्याप्त साबित हो रहा है। पत्र में आगे लिखा है कि मैं समझता हूं कि आपका संगठन या तो ऑक्सीजन का इस्तेमाल करता है या उत्पादन करता है या फिर किसी से लेता है। यदि आप हमें इस समय क्रायोजेनिक टैंकरों के साथ-साथ ऑक्सीजन का कोई भी स्टॉक प्रदान कर सकते हैं तो मैं इसके लिए आपका आभारी रहूंगा। हम किसी अन्य देश से क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंकरों के आयात में किसी भी मदद का स्वागत करेंगे। कृपया इसे एसओएस समझें। मैं आपके सहयोग के लिए व्यक्तिगत रूप से आभारी रहूंगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी