बसपा प्रमुख ने सोमवार को एक ट्वीट के जरिए देशभर के बसपा कार्यकर्ताओं से अपने सामर्थ्य के अनुसार कोरोना पीड़ितों की मदद का आह्वान किया। मायावती ट्वीट किया कि केंद्र व उत्तरप्रदेश सरकार ने कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए तथा ऑक्सीजन व दवा आदि की कमी को दूर करने के लिए जो भी जरूरी कदम उठाए हैं, वह अच्छी बात है लेकिन ये सब जमीनी हकीकत में भी समय से लागू होने चाहिए। बसपा की यही मांग है।
सिलसिलेवार ट्वीट में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश में बसपा के लोगों से भी अपील है कि वे अपने आस-पड़ोस में कोविड पीड़ितों की अपने सामर्थ्य के हिसाब से उनकी हर स्तर पर इंसानियत के नाते मदद जरूर करें, लेकिन इस दौरान वे कोरोना नियमों का भी सख्ती से पालन करें। (भाषा)