CM केजरीवाल बोले- मुश्किल हालात में खबरें दे रहे हैं पत्रकार, प्राथमिकता से हो टीकाकरण...

गुरुवार, 15 अप्रैल 2021 (00:23 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के दौरान पत्रकारों को अग्रिम मोर्चे के कर्मियों के समान मानना चाहिए और उनकी सरकार पत्रकारों के टीकाकरण के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखने वाली है।

केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, पत्रकार बहुत कठिन स्थिति में खबरें दे रहे हैं। उन्हें अग्रिम मोर्चे का कर्मी मानना चाहिए और प्राथमिकता के आधार पर उनका टीकाकरण होना चाहिए।

दिल्ली सरकार इस संबंध में केंद्र को पत्र लिख रही है।राष्ट्रीय राजधानी में पिछले एक साल में कई पत्रकार कोरोनावायरस से संक्रमित हुए हैं और उनमें से कई की मौत हुई है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी