बैठक में प्रदेश के एसीएस हेल्थ मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि प्रदेश में एक्टिव प्रकरणों में कमी आई है। आज प्रदेश में कोरोना के 192 नए संक्रमित मरीज मिले, वहीं 219 मरीज स्वस्थ होकर घर गए। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव केसेज की संख्या 3042 है। इसके साथ प्रदेश की कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 56 प्रतिशत हो गई है जबकि देश की रिकवरी रेट 42.8 प्रतिशत है।
ALSO READ: गांवों में वापस लौटे प्रवासी मजदूरों की दुर्दशा पर आंखें खोल देने वाली Special Report
वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलिटेन के मुताबिक शुक्रवार को इंदौर में 84, भोपाल में 22 और इंदौर में 19 नए संक्रमित मरीज मिले है। भोपाल में शुक्रवार को राजभवन में 3 और कर्मचारी के कोरोना संक्रमण मिलने के बाद अब तक राजभवन से जुड़े 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।