जहां एक सांप को देखकर पूरे शरीर में झुरझुरी दौड़ जाती है, वहीं भिंड जिले में रौन जनपद के चचाई गांव में रहने वाला एक परिवार कई सांपों का सामना कर रहा है। यह परिवार सांपों से बुरी तरह डरा हुआ है। परिजनों का कहना है कि बाहर कोरोना (Corona) है और घर के भीतर कोबरा, आखिर जाएं तो कहां जाएं।
यह व्यथा है जीवनसिंह कुशवाह के परिवार की। जानकारी के मुताबिक चचाई गांव के रहने वाले जीवन के घर में एक-दो नहीं 100 से ज्यादा सांप निकल चुके हैं। इससे परिवार दहशत में है। पिछले 8 दिनों में कुशवाह के घर से 123 छोटे बड़े सांप निकल चुके हैं। परिवार का कहना है कि घर के बाहर कोरोना है और घर में खतरनाक कोबरा। ऐसे में परिवार की बड़ी ही विचित्र स्थिति हो गई है।
अभी तक छोटे बड़े करीब 123 सांप घर के सदस्यों ने पकड़े हैं। एक दिन 21 तो दूसरे दिन 52 सांप निकल चुके हैं। दो से चार सांप तो प्रतिदिन निकल रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है, लेकिन उन्हें अभी तक कोई मदद नहीं मिली है।