नियमों की परवाह न करते हुए क्वारंटाइन सेंटर को पिकनिक स्पॉट बना दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने स्वादिष्ट भोजन के साथ ही मनपसंद व्यंजनों के साथ बीयर पीने की ख्वाहिश भी पूरी करने के लिए कहा कि अन्यथा उन्हें उनके घर जाने की अनुमति दी जाए। हालांकि काउंसलिंग के बाद में स्थिति सामान्य हो गई।
गौरतलब है कि सिविल लाइन क्षेत्र स्थित आदर्श कॉलोनी निवासी युवतियों के मुबंई से वापस लौटने पर, जांच के बाद पुलिस ने परिजनों समेत सभी को राम गंगा विहार स्थित एमआईटी परिसर में बने क्वारंटीन सेंटर भेज दिया था। सेंटर में कुछ समय पश्चात शाम होते ही उन्होंने बीयर की मांग रख दी, मांग पूरी न होने पर उन्होंने क्वारंटाइन सेंटर में हंगामा खड़ा कर दिया।
हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी कटघर तथा महिला थाना प्रभारी द्वारा उनकी काउंसलिंग कराई गई। उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप से क्वारंटीन सेंटर के हालात सामान्य हुए। बुधवार को सेंटर की एक ऐसी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें मोबाइल फोन पर फिल्मी गाने बज रहे हैं और उस पर युवती डांस कर रही हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ ही सेंटर पर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। (वार्ता) (Symbolic photo)