कांग्रेस नेता राजीव सातव कोरोनावायरस से संक्रमित

गुरुवार, 22 अप्रैल 2021 (17:26 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य राजीव सातव कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने गुरुवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।

कांग्रेस के गुजरात प्रभारी सातव ने कहा, हल्के-फुल्के लक्षण दिखने के बाद जांच कराई, जिससे मेरे कोरोना से संक्रमित होने का पता चला। हाल के दिनों में मेरे संपर्क में आए लोगों से कहना है कि वे सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें।

यह जानकारी साझा करने से कुछ घंटे पहले सातव ने गुजरात में कोरोना की स्थिति को लेकर डिजिटल संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा था कि उनमें हल्के-फुल्के लक्षण दिख रहे हैं।

सातव से पहले हाल के दिनों में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता आनंद शर्मा, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, अधीर रंजन चौधरी, शशि थरूर और भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी