उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस को कभी माफी नहीं करेगी। एक समाचार चैनल पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऐसे वक्त जब देश की जनता कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है, कांग्रेस प्रवासी मजदूरों लेकर राजनीति कर रही है।
गौरतलब है कि प्रवासी मजदूरों के लिए बस को योगी सरकार और कांग्रेस में खूब सियासी घामसान हुआ था। कांग्रेस ने योगी सरकार पर बसों को प्रवेश की अनुमति नहीं देने का आरोप लगाया था, जबकि उप्र सरकार ने कहा था कि बस के फर्जी नंबर दिए गए थे।