नए साल के पहले दिन कोरोना का कहर, 24 घंटे में 22,775 नए मरीज, 1431 ओमिक्रॉन संक्रमित

शनिवार, 1 जनवरी 2022 (12:36 IST)
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के 24 घंटों में कोरोना के 22,775 नए मरीज मिले हैं जबकि 220 लोग मारे जा चुके हैं। देश में ‘ओमीक्रोन’ के 161 नए मामले सामने आने के बाद इस कोरोना वैरिएंट के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,431 हो गई है। 
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ओमीक्रोन स्वरूप के 1,431 मामले 23 राज्यों तथा केन्द्रशासित प्रदेशों में सामने आए हैं और इनमें से 488 लोग या तो स्वस्थ हो गए हैं, या देश से चले गए हैं।
 
कोरोना वायरस के नए स्वरूप के महाराष्ट्र में सबसे अधिक 454 मामले सामने आए हैं और इसके बाद दिल्ली में 351,केरल में 118 और गुजरात में 115 मामले सामने आए हैं।
 
मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड-19 के दैनिक मामले 65 दिन बाद 16,000 से अधिक के आंकडे को पार कर गए, जिससे देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,48,61,579 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,04,781 हो गई है।
 
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 22,775 नए मामले सामने आए हैं तथा 220 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,81,080 हो गई है। इससे पहले देश में 6 अक्टूबर को 24 घंटे में संक्रमण के 22,431 नए मामले सामने आए थे। वहीं, 30 नवंबर को उपचाराधीन रोगियों की संख्या एक लाख के पार चली गई थी।
 
Koo App
Update on #COVID19 ▪️ 22,775 new cases, 8,949 recoveries in the last 24 hours ▪️ Recovery rate is currently at 98.32% ▪️ 1,431 total #Omicron cases; 488 recovered #IndiaFightsCorona Read: https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1786729 - PIB India (@PIB_India) 1 Jan 2022
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन मामले संक्रमण के मामलों का 0.30 प्रतिशत हैं, जबकि संक्रमणमुक्त होने की राष्ट्रीय दर 98.32 प्रतिशत है। इसने कहा कि पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 13,420 की वृद्धि हुई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी