बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती मण्डल के तीनों जिलो बस्ती,सिद्वार्थनगर तथा संतकबीरनगर जिलों में पंचायत चुनाव का रंग चढ़ गया है लेकिन कोरोना ने भी पांव पसारना शुरू कर दिया है। पंचायत चुनाव मे प्रत्याशी चुनाव को जीतने के लिए सभी तरह के उपाय अपना रहे हैं। सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन्स के अनुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 की जांच निरन्तर की जा रही है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कोविड-19 से सम्बंधित प्रतिदिन मानीटरिंग की जा रही है। सभी जिलो से रिर्पोट मांगी जा रही है। प्रत्याशी अपने मतदाताओ को मुम्बई, दिल्ली, बिहार, अमृतसर, पंजाब, चेन्नई, बैंगलौर, सूरत से बुला रहे हैं। उन्ही से कोरोना वायरस अधिक फैलने का खतरा है।
पंचायत चुनाव में लोग बहुत ही उत्साहित होते है लेकिन कोविड-19 को देखते हुए उन्हे थोड़ा धैर्य रख कर कोविड के नियमों का पालन करते हुए चुनाव का कार्य करना चाहिए। सरकार दिनरात कोविड-19 से बचने के लिए लोगो को जागरूक कर रही है लेकिन समाज के कुछ लोग कोविड-19 के नियमो का पालन करने से कतरा रहे हैं। फिलहाल मण्डल के तीनो जिलो मे धारा 144 लागू कर दी गई है।