गुवाहाटी (असम)। गुवाहाटी स्थित डॉन बॉस्को स्कूल के एक अध्यापक के परिवार के सदस्य और एक अन्य अध्यापक के कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद स्कूल को रविवार से 7 दिन के लिए सील कर दिया गया। सूत्रों ने बताया कि दोनों शिक्षक प्राधिकारियों को यह सूचित किए बिना कक्षाओं में पढ़ाने जा रहे थे कि वे संक्रमित हैं या संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं।
इस बीच असम सरकार ने कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में आ रही गिरावट के कारण हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर 1 मार्च से कोविड-19 की जांच की अनिवार्यता समाप्त कर दी है। असम में संक्रमण के कुल 2.17 लाख मामले सामने आ चुके हैं और 1,091 लोगों की मौत हो चुकी है। (भाषा)