इंदौर में नहीं थम रहे कोरोना के मामले, 1 दिन में रिकॉर्ड 477 संक्रमित मिले...

बुधवार, 24 मार्च 2021 (10:21 IST)
इंदौर। शहर में तमाम पाबंदियों और सख्‍त नियमों के बाद भी कोरोनावायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शहर में कई लोग अभी भी बिना मास्‍क के घूम रहे हैं। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं कर हैं। इस बीच मंगलवार को 477 कोरोना संक्रमित मिलने से इस साल का रिकॉर्ड भी टूट गया है। जिसने प्रशासन को और ज्‍यादा चिंता में डाल दिया है।

खबरों के मुता‍‍बिक, शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या लगातार बढ़ने के बावजूद बाजारों में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। राजबाडा, सराफा बाजार, मालवा मिल, राजमोहल्ला सब्जी मंडी जैसे कई क्षेत्रों में कई लोग अभी भी बिना मास्‍क के घूम रहे हैं और वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर हैं।

शहर में अब तक कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 947 तक पहुंच गई, वहीं एक दिन में रिकॉर्ड 477 संक्रमितों के मिलने से प्रशासन को चिंता में डाल दिया है। इससे पहले शहर में 18 दिसंबर 2020 को 405 संक्रमित सामने आए थे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी