इन राज्यों में महामारी से राहत
-केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 29,471 नए मामले आए, महामारी ने 24 घंटे में ली 28 की जान।
-महाराष्ट्र में 6,107 नए कोरोना संक्रमित मिले, 57 और मरीजों की मौत।
-कर्नाटक में कोविड-19 के 4,452 नए मरीज मिले हैं जबकि संक्रमण से 51 लोगों की मौत हुई है।
-राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,479 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से 16 और मरीजों मौत हो गई।
-मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,083 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,12,781 हो गई। 4 लोगों की मौत।
क्या है वैक्सीनेशन का हाल : देश में कोविड टीकाकरण अभियान के 389वें दिन मंगलवार को 48 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए गए और इसके साथ ही कोविड टीकाकरण 170.81 करोड़ से अधिक हो गया। 95 करोड 19 लाख 89 हजार 418 लोगों को कोविड टीके की पहली खुराक दी गई है जबकि 74 करोड़ चार लाख 68 हजार 991 को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है।