सरकार के शीर्ष मेडिकल सलाहकार डॉक्टर शिगेरू ओमी ने कहा, 'संक्रमण दर कम होने का नाम ही नहीं ले रही। कई कारणों से यह बढ़ रही है। सबसे बड़ा जोखिम तो यह है कि इसे संकट मान ही नहीं रहे हैं जिससे संक्रमण बढ़ता जा रहा है। इससे चिकित्सा तंत्र दबाव में आ गया है।'
बुधवार को संक्रमितों की संख्या 8,92,000 थी और 15000 मौतें हो चुकी है। अभी जापान की 26.3 प्रतिशत आबादी को टीके की दोनों डोज लगी है।
क्या बोला IOC : अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने गुरूवार को कहा कि जापान में कोरोना संक्रमण के मामले बढने का तोक्यो ओलंपिक से कोई संबंध नहीं है। आईओसी प्रवक्ता मार्क एडम्स ने कहा कि ओलंपिक खेलों के प्रतिभागियों से कोई संक्रमण नहीं फैला है। खेलों में अब तक 310000 टेस्ट हो चुके हैं और मामूली संख्या में पॉजिटिव मामले आये हैं।