स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 43,509 नए मामले सामने आए जबकि 38,465 लोग इससे रिकवर हुए। 1 दिन में 640 लोगों की मौत हो गई।
देश में फिलहाल 4,03,840 एक्टिव मरीज है। यह कुल मरीजों का 1.28 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में एक्टिव मरीजों की संख्या में 4404 मरीजों की वृद्धि दर्ज की गई।
देश में अब तक 3,07,01,612 लोग महामारी को मात दे चुके हैं, जो कुल मरीजों का 97.38 प्रतिशत है। कोरोना की वजह से अब तक कुल 4,22,662 लोगों मौत हो चुकी है।
अब तक 46,26,29,773 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। इनमें से 17,28,795 सेम्पलों की जांच बुधवार को की गई। 45,07,06,257 लोगों को कोरोना की खुराक दी गई है इनमें से 43,92,697 लोगों को बुधवार को वैक्सीन लगाई गई।