महाराष्ट्र में फिर तेज हुई कोरोना की रफ्तार, 24 घंटों में 2,172 नए मामले, 22 की मौत
मुंबई। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 2,172 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,61,486 हो गई जबकि 22 और रोगियों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,41,476 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटे में 1,098 मरीज ठीक हुए। संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 65,04,831 हो गई। महाराष्ट्र में कोविड-19 के 11,492 एक्टिव मरीज हैं। संक्रमण से ठीक होने की दर 97.65 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत बनी हुई है।
महाराष्ट्र में अब तक 6,86,45,512 नमूनों की जांच की गई। इनमें से 96,379 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गई। मुंबई क्षेत्र में संक्रमण के 1,680 नए मामले सामने आए हैं और 5 मरीजों की मौत हुई। जबकि पुणे क्षेत्र में 308 नये मामले सामने आए हैं।