नई दिल्ली। केन्द्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कोविड-19 रोधी टीके कोवोवैक्स और बायोलॉजिकल ई कम्पनी के टीके कोर्बेवैक्स को कुछ शर्तों के साथ आपात स्थिति में उपयोग की अनुमति दे दी है। साथ ही, कोविड-19 रोधी दवा मोलनुपिराविर के आपात स्थिति में नियंत्रित उपयोग को भी अनुमति मिल गई है।
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया था कि सीडीएससीओ की कोविड-19 संबंधी विषय विशेषज्ञ समिति (SEC) ने कोवोवैक्स और कोर्बेवैक्स को कुछ शर्तों के साथ आपात स्थिति में उपयोग की अनुमति देने की सिफारिश की है। कोविड-19 रोधी दवा मोलनुपिराविर (गोली) के आपात स्थिति में नियंत्रित उपयोग की भी सिफारिश की गई थी।
आपात स्थिति में मोलनुपिराविर का उपयोग कोविड-19 के वयस्क मरीजों पर एसपीओ2 93 प्रतिशत के साथ किया जा सकेगा और उन मरीजों को यह दवा दी जा सकेगी, जिन्हें बीमारी से बहुत ज्यादा खतरा हो। सभी सिफारिशों को अंतिम मंजूरी के लिए भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) के पास भेजा गया था।