Corona Effect: ऑनलाइन मीटिंग में पार्टनर से रोमांस, कैमरा चालू रह गया

Webdunia
मंगलवार, 18 अगस्त 2020 (14:42 IST)
कोरोनावायरस (Coronavirus) काल में लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर भी बुरा असर हो रहा है। कई बार जल्दबाजी या नासमझी में लोग ऐसी हरकतें भी कर देते हैं, जिससे उन्हें शर्मिंदा होना पड़ जाता है। 
 
ऐसा ही एक मामला ब्राजील में हुआ, जहां ऑनलाइन मीटिंग के दौरान एक कपल की अनुचित हरकतें भी कैमरे में कैद हो गईं। दरअसल, रियो डी जेनेरियो में सिटी काउंसिल की ऑनलाइन बैठक चल रही थी। चर्चा भी काफी गंभीर मुद्दे पर चल रही थी।
 
महामारी के दौरान म्युनिसिपल सिस्टम के जरिए कैसे विद्यार्थियों को खाद्य सुरक्षा प्रदान की जाए, इस बात पर बैठक में मंथन चल रहा था। तभी एक व्यक्ति ने मीटिंग बीच में ही छोड़ दी। एक स्थानीय समाचार पत्र के मुताबिक इस व्यक्ति ने अपनी पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध बनाए और इस दौरान वह कैमरा ऑफ करना भूल गया। 
 
रिपोर्ट के मुताबिक सुबह 10 बजे शुरू हुई यह बैठक करीब 4 घंटे तक चलती रही। हालांकि बैठक में मौजूद लोगों ने इसे नजरअंदाज कर दिया। साथ ही ऑडियो और वीडियो कंट्रोल करने वाली टीम से फीड को ऑफ करने को कहा।
 
उल्लेखनीय है कि ब्राजील में अब तक 3,359,570 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं, जबकि 108,536 लोगों की मौत हो चुकी है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख