वैक्सीन लगने के बाद भी CoronaVirus की चपेट में आई मुंबई की डॉक्टर

मंगलवार, 27 जुलाई 2021 (18:42 IST)
मुख्य बिंदु
मुंबई। कोरोना का जानलेवा कहर है कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। खबर है कि मुलुंड (मुंबई) की एक डॉक्टर सृष्टि तीसरी बार कोरोना से संक्रमित हो गई है। वे जून 2020 से लेकर तीसरी बार संक्रमित हुई हैं तथा उन्हें इसी साल कोरोना की वैक्सीन लगी थी।

ALSO READ: COVID-19 : जानिए कौनसी कंपनियां बच्चों के लिए तैयार कर रही हैं Corona Vaccine
 
संक्रमण के बाद चल रही स्टडी के तहत डॉक्टर सृष्टि के स्वैब सैम्पल्स को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए कलेक्ट किया गया था। चिकित्सकों के अनुसार तीसरी बार संक्रमण के पीछे कई कारण हो सकते हैं जिनमें से सार्स 2 वेरिएन्ट्स से लेकर इम्युनिटी लेवल या गलत डायग्नोस्टिक रिपोर्ट भी वजह हो सकती है। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया अब यह जांच की जाएगी कि वैक्सीनेशन के बावजूद वे संक्रमित कैसे हो गईं?

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी