गौरतलब है कि देश में अभी 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को ही टीका लगाया जा रहा है। अब तक 44 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। कोरोना की दूसरी लहर में बड़ी संख्या में बच्चे भी इस महामारी से संक्रमित हुए थे। ऐसे में बच्चों के लिए वैक्सीन का सभी को बेसब्री से इंतजार हैं। फिलहाल देश के कई शहरों में बच्चों पर वैक्सीन के ट्रायल चल रहे हैं।