नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (CoronaVirus) महामारी का प्रकोप जिस तेजी से बढ़ रहा है उसने सरकार
की चिंता बढ़ा दी है। 1 को देश में 72,330 नए कोरोना संक्रमित मिले थे जो 14 तारीख तक बढ़कर 1,84,372 हो गए। पिछले 4 दिनों से तो रोज 1.50 लाख से ज्यादा कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं।
महाराष्ट्र में अभी भी कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इसके बाद यूपी, छत्तीसगढ़, दिल्ली, मध्यप्रदेश आदि राज्यों का नंबर है। यहां संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, वहीं रिकवरी दर में भी भारी गिरावट दिखाई दे रही है।
5 अप्रैल से कोराना की चाल बिलकुल ही बदली बदली सी नजर आ रही है। पिछले 10 दिनों में 13,88,316 नए मरीज सामने आए, इन 10 दिनों में इस घातक महामारी ने 7461 लोगों की जान ले ली। इस दौरान एक्टिव मरीजों की संख्या में बहुत तेजी से इजाफा हुआ।
यदि अप्रैल माह के 14 दिनों में 9 बार 1 लाख से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं। 2 बार संक्रमितों की संख्या 93 हजार से ज्यादा रही और मात्र 3 दिन ही 90,000 से कम नए कोरोना संक्रमित मिले। इसी तरह 10 बार एक दिन में 500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई और 4 दिन 500 से कम लोग मारे गए।
उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 1,84,372 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण के कुल मामले 1,38,73,825 हो गए हैं जबकि 13 लाख से अधिक लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं।