नई दिल्ली। भारत में वैश्वि महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ते जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में इस संक्रमण के 89,129 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 714 लोगों की मौत हो गई। कोविड-19 से एक दिन में मरने वाले लोगों की 21 अक्टूबर के बाद से यह सबसे अधिक संख्या है। पिछले साल 20 सितंबर के बाद से शनिवार को आए संक्रमण के नए मामले सबसे अधिक हैं। 20 सितंबर को 24 घंटे में 92,605 नए मामले आए थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 23 लाख 92 हजार 260 हो गई। इस दौरान 44,202 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,15,69,241 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। 6,58,909 मरीजों का इलाज चल रहा है। 1 दिन में 714 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,64,110 हो गई।
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 23360 बढ़कर 3,91,257 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 24126 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 24,57, 484 पहुंच गई है जबकि 481 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 55,379 हो गया है।
छत्तीसगढ़ में 3458 और सक्रिय मामले बढ़कर 39,987 पहुंच गए हैं। राज्य में 3,20,613 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं जबकि 34 और मरीजों की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 4,204 हो गई है।
कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 2617 और बढ़कर 30,884 हो गए हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,585 हो गया है तथा अब तक 9,57,769 मरीज स्वस्थ हुए हैं।