Live Updates : दुनियाभर में 3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत, अमेरिका ने चीन से रिश्ते तोड़ने की धमकी दी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 15 मई 2020 (03:15 IST)
नई दिल्ली/पेरिस। दुनियाभर में कोरोना वायरस गुरुवार देर रात तक 3 लाख से ज्यादा लोगों को मौत के आगोश में चुका है जबकि कुल संक्रमितों का आंकड़ा 45 लाख को पार कर गया। इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना के कसूरवार चीन से सारे रिश्ते तोड़ने की धमकी दे डाली। कोरोना से जुड़ी हर जानकारी...

-3 लाख 2 हजार 196 लोगों की मौत
-45 लाख 2 हजार 493 लोग संक्रमित
-16 लाख 96 हजार 632 लोग स्वस्थ

-ट्रंप ने चीन से सारे रिश्ते तोड़ने की धमकी दी, कोरोना फैलाने का कसूरवार बताया
-दुनियाभर में 3 लाख से ज्यादा लोगों की मौतों में 80,000 से ज्यादा अमेरिकी शामिल 
-ट्रंप ने फॉक्स बिजनेस न्यूज को दिया साक्षात्कार, कहा- हम सारे रिश्ते तोड़ सकते हैं
-पिछले कई हफ्तों से अमेरिकी राष्ट्रपति पर चीन के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बढ़ा
-सांसदों का कहना है कि चीन की निष्क्रियता की वजह से वुहान से दुनियाभर में कोरोना फैला 
-ट्रंप ने कहा कि वह चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से फिलहाल बात नहीं करना चाहते हैं
-अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा चीन ने मुझे निराश किया, प्रयोगशाला जाने की इजाजत नहीं दी 

-24 घंटे में महाराष्ट्र में 44 लोगों की मौत, अकेले मुंबई में कोनोना ने 25 लोगों की जान ली
-महाराष्ट्र में एक दिन में कोविड-19 के 1,602 नए मामले, कुल संक्रमित 27,524 पर पहुंचे
-राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 1,019, स्वस्थ होने के बाद 6,059 मरीजों की छुट्टी
 
-मुम्बई में कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे अधिक 998 मामले आए सामने
-कोरोना से मुम्बई में 25 और लोगों की मौत, शहर में कुल मृतक संख्या 621 हुई 
मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 16,579 हुआ, कुल 4,234 मरीज स्वस्थ
 
-गुजरात में कोरोना वायरस से 324 और हुए संक्रमित, कुल मामले 9,592 पहुंचे
-पिछले 24 घंटे में गुजरात में कोरोना वायरस से 20 मरीजों की मौत हो गई
-गुजरात में कोरोना वायरस से अब तक 586 लोगों की मौत, 3,753 मरीज स्वस्थ 
-राज्य में 1,24,709 नमूनों की जांच, 5,253 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी 
-अहमदाबाद में कोविड-19 के 265 नए मामले, 19 और लोगों की गई जान
-शहर में कोरोना के मामले बढ़कर 6,910 हुए, कोरोना से कुल 465 लोगों की मौत
 
-राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 4 और मरीजों की मौत, 206 नए मामले आए
-घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 125 हुई, कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 4534
-खतरनाक कोरोना संक्रमण से मौत के मुंह में समाने वाला 2 माह का एक बच्चा भी शामिल 
-जयपुर में कोरोना से 63, जोधपुर में 17 और कोटा में 10 रोगियों की मौत हो चुकी है

-पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से पिछले 24 घंटे में 8 और लोगों की मौत
-राज्य में मरने वाले लोगों की कुल संख्या 143 हुई, 87 नए मामले आए
तमिलनाडु में 447 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,674 हुई
2 नई मौतों के बाद राज्य में वायरस से मरने वालों की संख्या 66 पर पहुंची 
राज्य में घातक कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 363 मामले चेन्नई में 
 
-पंजाब में कोरोना संक्रमण के 11 नए मामले आए, कुल संक्रमितों की संख्या 1,935
जालंधर से 7, लुधियाना से 3 और पटियाला से 1 कोरोना का मामला सामने आया है
राज्य में अब तक 32 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण दम तोड़ चुके हैं

-हिमाचल में 7 साल की बच्ची व 3 महिलाएं कोरोना से संक्रमित, कुल संख्या 72 हुई
-राज्य में कुल 72 लोग कोरोना सेसंक्रमित, नए मामले सिरमौर और कांगड़ा जिले से 
-कांगड़ा के धर्मशाला में एक महिला के इस घातक वायरस से संक्रमित होने की पृष्टि 
-इससे पहले 24 साल की एक महिला हाल ही में मुंबई से कोरोना से संक्रमित होकर लौटी थी
-सिरमौर के पोंटा साहिब में 30 वर्षीय एक महिला और उनकी सात वर्षीय बेटी कोरोना से संक्रमित
 
-जम्मू कश्मीर में कोविड-19 के 12 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 983 पहुंची
-नए 12 मामलों में कश्मीर घाटी से 8 मामले हैं जबकि 4 मामले जम्मू क्षेत्र से हैं
-केंद्र शासित प्रदेश में 487 मरीज इलाजरत हैं, जिनमें 445 कश्मीर में और 42 जम्मू में
-जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 11 लोगों की मौत हुई है
 
-बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 989 हुई, 36 नए मामले आए
-बिहार के सभी 38 जिले कोरोना की चपेट में, मुंगेर में 122, पटना में 89 मरीज मिले
-रोहतास में 75, नालंदा में 66, बक्सर में 59, बेगूसराय में 47, सिवान में 38 मरीजों की पुष्टि
-कैमूर में 33, भागलपुर में 32, मधुबनी में 31, खगड़िया में 34, भोजपुर में 28 मरीज मिले
-बिहार में अब तक कोरोना वायरस के लिए 40,782 नमूनों की जांच की जा चुकी है
-ओडिशा में कोविड-19 के 86 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या 624 हुई
-राज्य में ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 158 हुई, अब तक सिर्फ 3 लोगों की मौत 
-84 व्यक्ति गुजरात, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक जैसे राज्यों से लौटने के बाद पृथकवास में
-ओडिशा में जांच किए गए नमूनों की संख्या बढ़कर 77,150 हुई, 463 मरीजों का इलाज जारी
 
-कोरोना वायरस मुक्त मणिपुर में संक्रमण का पहला मामला सामने आया
-तीन सप्ताह पहले प्रदेश को कोरोना वायरस मुक्त घोषित किया गया था
-संक्रमण की जिस व्यक्ति में पुष्टि हुई है वह हाल में मुंबई से वापस लौटा है

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी