अधिकारियों ने बताया कि म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन डॉक्टर्स एसोसिएशन ने पिछले सप्ताह ई-मेल से यह पत्र भेजा। यह एसोसिएशन तब बनी था, जब निगम 3 हिस्सों में नहीं बंटा था। एसोसिएशन ने कहा कि ये डॉक्टर कोरोना वायरस महामारी के कारण बहुत ही तनावपूर्ण दशा में काम कर रहे हैं।
एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. आरआर गौतम ने कहा कि हमें पिछे 3 महीने से तनख्वाह नहीं दी गई है और डॉक्टर के तौर पर हम मरीजों की सेवा करने का अपना कर्तव्य जानते हैं। हम ज्यादा कुछ नहीं, बल्कि बस अपना वेतन मांग रहे हैं। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों की तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। (भाषा)