Corona Live Update : दुनियाभर में 4 लाख 7 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

मंगलवार, 9 जून 2020 (02:45 IST)
नई दिल्ली/ पेरिस। खतरनाक कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण सोमवार रात 2.45 बजे तक दुनियाभर में 4 लाख 7 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों का आंकड़ा 71 लाख 66 हजार के पार चला गया है। विश्वभर में 35 लाख से ज्यादा मरीज स्वस्थ हुए हैं। भारत में 2 लाख 65 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हैं, जबकि मौत का आंकड़ा 7 हजार के पार पहुंच चुका है। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट... 

-दुनियाभर में 4,07,348 लोगों की मौत
-पूरी दुनिया में 71,66,279 लोग संक्रमित
-विश्वभर में 35,03,677 मरीज स्वस्थ
 
-भारत में 2,65,869 मरीज संक्रमित 
-देश में अब तक 7,473 लोगों की मौत 
-भारत में 1,29,088 मरीज स्वस्थ हुए
 
-सिंगापुर में कोरोनावायरस के 386 नए मामले सामने आए जिसके बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 38,296 हो गई है। सिंगापुर में अब तक कोविड-19 से 25 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
-दक्षिण कोरिया में कोरोना के 38 नए मामले सामने आए हैं। अब तक यहां 11,814 मामले सामने आ चुके हैं और 273 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा सियोल प्रभावित है।
 
-नेपाल में सोमवार को कोविड-19 संक्रमण के 314 नए मरीज सामने आने के साथ देश में इस महामारी के मामले 3762 हो गए जबकि इस बीमारी से अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है।
-दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 1,007 नए मरीज सामने आए। इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या करीब 30 हजार तक पहुंच गई, जबकि संक्रमण ने अब तक 874 लोगों की जान ले ली है।
 
-मुंबई में कोरोनावायरस मामलों की संख्या सोमवार को 50,000 से अधिक हो गई और नगर में संक्रमण के 1,311 नए मामले सामने आए।
मुंबई में कोरोना अब तक 1,702 लोगों की जान ले चुका है।
 
-महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण के 2,553 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 88,528 हुई। 109 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 3,169 पर पहुंच चुकी है।
 
-गुजरात में कोरोनावायरस के 477 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 20,574 हो गई। इसके अलावा 31 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,280 हो गई।
 
-अहमदाबाद में 346 लोगों को कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की संख्या 14,631 हो गई है। सोमवार को अहमदाबाद में कोरोना से 24 लोगों की मौत हुई।
 
-मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 282 नए मामले सामने आए। इस तरह प्रदेश में कुल संक्रमितों लोगों की संख्या 9,683 पहुंच गई। 4 नई मौतों के बाद कुल मृतक संख्या 416 हुई।

-पंजाब में 8 महीने के बच्चे समेत 4 लोगों की कोविड-19 से मौत हो गई और संक्रमण के 55 नए मामलों के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 2,663 हो गई।
-आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 154 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 4,813 तक पहुंच गई।

-उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण से 8 और लोग की मौत होने के साथ ही कोविड-19 से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 283 हो गई है।

-जम्मू-कश्मीर में एक सीआरपीएफ कर्मी सहित सहित 4 लोगों की कोरोनावायरस के कारण मौत हो गई। इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में इस बीमारी के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 45 हो गई।
 
-केरल में संक्रमण के 91 नए मरीज सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 2000 के पार चली गई। सोमवार को एक नई मौत के बाद मरने वालों की संख्या 16 हुई। 
 
-कर्नाटक में सोमवार को कोविड-19 के 300 से ज्यादा नए मामले सामने आए जबकि 3 लोगों की मौत हुई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 5,760 और मृतकों की संख्या 64 हो गई।
 
-बिहार में कोरोना संक्रमण से सोमवार तक 31 लोग की मौत हुई है, वहीं अभी तक कुल 5176 लोग संक्रमित हुए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान दरभंगा जिले में एक और मरीज ने दम तोड़ा।

-उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण के लगातार बढते ग्राफ के बीच सोमवार को 56 नए कोविड-19 मरीजों की पहचान हुई, जिससे प्रदेश में महामारी से पीड़ितों का आंकड़ा 1411 पहुंच गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी