इस बीच, खबर है कि जिन प्रमुख शहरों में कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले में हैं, वहां लॉकडाउन 5 भी आ सकता है। इन सभी शहरों में छुटपुट गतिविधियों की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन फिर भी हालात अभी तक सामान्य नहीं हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली, मुंबई, पुणे, ठाणे, इंदौर, चेन्नई, जयपुर, अहमदाबाद, कोलकाता, सूरत और बेंगलुरु समेत 11 शहरों में लॉकडाउन को बढ़ाया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि अकेले महाराष्ट्र में 54 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले हैं। इनमें सर्वाधिक संख्या मुंबई (करीब 33 हजार संक्रमित), पुणे, ठाणे आदि शहरों में हैं। मुंबई में तो 1000 से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है।