नई दिल्ली। पिछला मार्च यानी 24 मार्च 2020 का दिन लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा की थी। हालांकि पिछले साल 24 मार्च को भारत में मात्र 37 मामले थे, जबकि एक दिन पहले 23 मार्च को 103 मामले थे।
लेकिन, लगभग एक साल बाद वही मार्च का महीना है और कोरोना वायरस के केस दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। 12 मार्च 2021 के दिन ही भारत में 24 हजार 882 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 140 लोगों की मौत हो गई।
इस तरह यदि मार्च 2020 और 2021 की तुलना करें तो आंकड़ा काफी बड़ा है। खासकर 11 अप्रैल के बाद कोरोना केसेस में लगातार वृद्धि देखने को मिली है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 10 हजार से नीचे आ गया था, लेकिन धीरे-धीरे यह आंकड़ा एक बार फिर 25 हजार के आसपास पहुंच गया है।
उल्लेखनीय है कि भारत में संक्रमण के मामले बढ़कर 1 करोड़ 13 लाख 33 हजार 728 हो गए हैं। इसके साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 1 लाख 58 हजार 446 हो गया है। हालांकि भारत में 2 लाख के लगभग ही एक्टिव केस हैं, वहीं अब तक 1 करोड़ 9 लाख 73 हजार 260 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।