खंडवा विधायक देवेन्द्र वर्मा कोरोना पॉजिटिव, बीच में ही छोड़ दिया था CM का भाषण

शनिवार, 13 मार्च 2021 (12:32 IST)
खंडवा। भाजपा के खंडवा से विधायक देवेन्द्र वर्मा की कोरोनावायरस (Coronavirus) रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वर्मा ने खुद ट्‍वीट कर अपने कोरोना संक्रमित होने की खबर दी है। 

ALSO READ: Indore Corona Update: इंदौर जिले में कोरोना के 247 नए मामले, 1 की मौत
वर्मा ने ट्‍वीट कर कहा- प्रिय खंडवावासियों, मुझे कोविड के लक्षण आ रहे थे। जांच कराने के बाद शनिवार को मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरा सभी प्रियजनों से निवेदन हैं कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वो कृपया अपनी जांच अवश्य करवा लें। 
 

प्रिय खंडवावासियों, मुझे #कोविड -19 के लक्षण आ रहे थे । जांच कराने के बाद मेरी #covid रिपोर्ट आज पॉज़िटिव आई है । मेरा सभी प्रियजनो से निवेदन विगत दिनों जो भी मेरे संपर्क में आए है, वो कृपया अपनी जांच अवश्य करवा लें ।

— Devendra Verma (@DevendrvermaMLA) March 13, 2021
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को मुख्‍यमंत्री के नगरोदय कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि थे एवं कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर चले गए थे। वे मंच पर आए तो थे, लेकिन डेढ़ घंटे बाद ही करीब साढ़े 3 बजे वहां से चले गए। कार्यक्रम छोड़कर जाने का कारण  विधायक ने बताया कि उनका स्वास्थ्य दो दिन से ठीक नहीं है। जिस समय वर्मा कार्यक्रम से गए उस समय मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भाषण चल रहा था। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी