कोरोना काल : कानपुर आईजी ने सार्वजनिक स्थल पर नहीं पहना मास्क, भरा जुर्माना

रविवार, 7 जून 2020 (07:24 IST)
कानपुर। कोविड-19 महामारी के कारण लागू लॉकडाउन में पुलिस महानिरीक्षक (कानपुर रेंज) मोहित अग्रवाल ने सार्वजनिक स्थान पर मास्क नहीं पहनने के कारण जुर्माना अदा किया। इसके साथ ही उन्होंने लॉकडाउन के दिशानिर्देशों का पालन करने की महत्ता का उदाहरण सामने रखा।
 
अग्रवाल ने थाना प्रभारी (बर्रा) रणजीत सिंह से कहा कि वह उनसे बिना मास्क पहने बाहर निकलने पर जुर्माना वसूल करें। जिसके बाद एसएचओ ने चालान बनाया और आईजी को एक प्रति सौंपी और आईजी ने मौके पर ही 100 रुपये का जुर्माना दिया।
 
अग्रवाल ने बताया कि वह निरीक्षण के लिए शुक्रवार को बर्रा गए थे और अपने वाहन से बिना मास्क पहने बाहर निकल आए थे।
 
उल्लेखनीय है कि कानपुर में कोरोना से अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है और शहर में कुल 517 कोरोना संक्रमित है। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी