मराठवाड़ा क्षेत्र के 8 जिलों में से औरंगाबाद सबसे अधिक प्रभावित रहा। यहां संक्रमण के 297 नए मामले सामने आये और 2 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद जालना में 178 मामले और दो लोगों की मौत , लातूर में 82 और नांदेड़ में 80 नए मामले आए तथा एक-एक मरीज की मौत हुई। बीड में 77, परभणी में 70, हिंगोली में 46 और उस्मानाबाद में 28 नये मामले सामने आए हैं।