अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से चार लाख लोग मारे जा चुके हैं। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका में अब मास्क पहनना जरूरी हो गया है। साथ ही विदेश से आने वाले यात्रियों को अमेरिका के लिए रवाना होने से पहले अवश्य ही कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट पेश करनी होगी और पहुंचने पर कुछ दिन पृथक रखा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन ने गत दिसंबर में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कोविड-19 के नये वैरिएंट के बारे में सूचित किया था, जो पुराने वैरिएंट से 70 प्रतिशत तेजी से फैलता है। कोरोना के नए स्ट्रेन के मद्देनजर कई देशों ने सीमाएं बंद कर दी तथा ब्रिटेन की यात्रा को निलंबित कर दी, जिसके कारण यह अधिक नहीं फैल सका।