दिल्ली में आज फिर बढ़े कोरोना के मरीज, बीते 24 घंटे में 77 नए मामले और 2 की मौत; पॉजिटिविटी दर में भी इजाफा

मंगलवार, 27 जुलाई 2021 (22:15 IST)
मुख्य बिंदु
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में आज कोरोना के मामलों में फिर तेजी आई है। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोविड-19 के 77 नए मामले आए और संक्रमण से 2 लोगों की मौत हुई, वहीं संक्रमण दर 0.11 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग ने आंकड़े साझा कर यह जानकारी दी।

ALSO READ: असम के 2 जिलों में कोरोना का कहर, सरकार ने जारी की नई SoP

नए मामलों के साथ शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,36,026 हो गई है। इनमें से 14.10 लाख से अधिक मरीज संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं। मृतक संख्या 25,046 है। शहर में सोमवार को कोविड-19 के 39 नए मामले आए और संक्रमण दर 0.07 प्रतिशत रही तथा संक्रमण से एक व्यक्ति की जान गई थी।

ALSO READ: कोरोनाकाल में स्कूल फिर हुए बच्चों से गुलजार,भोपाल में पहले दिन स्कूल पहुंचे बच्चों में दिखाई दिया उत्साह और उमंग
 
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोविड-19 के 66 नए मामले आए और संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत रही, वहीं संक्रमण से 2 लोगों की मौत हुई। दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 66 नए मामले आए और संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत रही जबकि संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी