रेलवे ने भी लखनऊ के चारबाग स्टेशन व लखनऊ जंक्शन पर बगैर मास्क के दिखने वालों से रेलवे प्रशासन 100 रुपए जुर्माना वसूल करने के निर्देश दिए हैं। इन सब के बीच लखनऊ जिला प्रशासन को कैमिस्ट एसोसिएशन का भी साथ मिल गया है और बिना मास्क मेडिकल स्टोर पर दवाई नहीं देने का फैसला लेते हुए समस्त मेडिकल स्टोरों को दिशा निर्देश जारी किए हैं।
इस निर्णय की मुख्य वजह दिल्ली, महाराष्ट्र,पंजाब व दक्षिण के राज्यों में तेजी से फैलते कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर यह फैसला लिया गया। यहां से बड़ी संख्या में लोग रोजाना ट्रेनों में लखनऊ पहुंच रहे हैं। चारबाग स्टेशन पर 72 मेल-एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेनों का संचालन हो रहा है। इसी तरह लखनऊ जंक्शन पर 15 से अधिक ट्रेनों की आवाजाही है।
इनमें लखनऊ मेल, पुष्पक, शताब्दी एक्सप्रेस, तेजस जैसी प्रमुख ट्रेनें हैं। इसमें आने वाले यात्रियों को मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना किया जा रहा है। वही कैमिस्ट ऐसोसियेशन ने निर्णय लिया कि बिना मास्क लगाए किसी भी व्यक्ति के साथ कारोबार नहीं किया जाएगा। यह व्यवस्था फुटकर तथा थोक दोनों बाजारों पर लागू होगी। वहीं, बाजारों में समय-समय पर सैनिटाइजेशन भी किया जाएगा।