Covid 2019 in india: कोरोना के सक्रिय मामलों में गिरावट जारी, दर घटकर 1.30 प्रतिशत पर आई

बुधवार, 10 फ़रवरी 2021 (12:35 IST)
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 11,067 नए मामले सामने आने के बावजूद संक्रमणमुक्त होने वालों का आंकड़ा अपेक्षाकृत अधिक रहने से सक्रिय मामलों में दूसरे दिन भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा और ये घटकर 1.30 प्रतिशत रह गए।
ALSO READ: टीका लगवाने के बाद भी कोरोना क्यों हो रहा है?
इस बीच देश में अब तक 66 लाख 11 हजार 561 लोगों का कोविड-19 टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1 करोड़ 8 लाख 58 हजार से अधिक हो गया है। इसी दौरान 13,087 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 1 करोड़ 5 लाख 61 हजार 608 हो गई है, वहीं सक्रिय मामले 2,114 घटकर 1,41,511 रह गए। इस अवधि में 94 मरीजों की मौत हो गई और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1 लाख 55 हजार 252 हो गया। देश में रिकवरी दर अभी 97.27 और सक्रिय मामलों की दर 1.32 तथा मृत्युदर 1.43 फीसदी है।
ALSO READ: कोरोना काल में बाल विवाह के मामले बढ़े, राज्यसभा में सिंधिया ने उठाया मामला
इस बीच राजधानी दिल्ली से अच्छी खबर मिली कि 10 महीने बाद कोरोना से मौतों का सिलसिला थमा और पिछले 24 घंटों के दौरान इससे किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई। दिल्ली में सक्रिय मामले घटकर 1052 रह गए और मृतकों की संख्या 10,882 पर बनी रही। राजधानी में अब तक 6.24 लाख से अधिक मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।
 
केरल में इस दौरान 1280 सक्रिय मामले घटे और सर्वाधिक 6475 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में सक्रिय मामले अब 64,390 रह गए हैं, वहीं कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 9.09 लाख हो गया है जबकि 19 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 3902 हो गई है। सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है।
ALSO READ: स्टडी में खुलासा, कोरोना के नए प्रकार पर भी प्रभावी है Pfizer का टीका
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 74 सक्रिय मामले घटे और इनकी संख्या अब 35,917 रह गई है, वहीं 2554 मरीज स्वस्थ हुए जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 19.61 लाख हो गई है जबकि 35 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 51,360 हो गया है। देश के दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 149 घटकर 5804 रह गए हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,241 हो गया है तथा अब तक 9.25 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं।
 
तेलंगाना में सक्रिय मामले घटकर 1797 रह गए हैं और 1613 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.92 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 4496 रह गए हैं और 10,215 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5.56 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4328 रह गई है तथा अभी तक 12,391 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 8.26 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।
ALSO READ: कोरोना काल में कैसे मनेगा Healthy Valentine Day, बदल रहे हैं Gift Ideas
छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 18 कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 4172 हो गई है। राज्य में 3 लाख से अधिक लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं, वहीं 2 और लोगों की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 3746 हो गई है। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश में सक्रिय मामले कम होकर 3306 रह गए हैं, वहीं इस महामारी से 8691 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5.89 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं।
 
गुजरात में सक्रिय मामले घटकर 2040 रह गए हैं तथा 4397 लोगों की मौत हुई है और 2.57 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले घटकर 2077 रह गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.67 लाख से अधिक हो गई है जबकि 5661 मरीजों की जान जा चुकी है।
 
मध्यप्रदेश में सक्रिय मामले 1987 रह गए हैं तथा अब तक करीब 2.51 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3825 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। आंध्रप्रदेश में सक्रिय मामले कम होकर 917 रह गए हैं, वहीं 115 मरीज स्वस्थ हुए जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 8.80 लाख से अधिक हो गई है जबकि 7160 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
 

बिहार में सक्रिय मामले 118 बढ़कर 500 हो गए हैं। राज्य में कोरोना से 1518 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.59 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 3033, राजस्थान में 2774, जम्मू-कश्मीर में 1944, ओडिशा में 1910, उत्तराखंड में 1673, असम में 1086, झारखंड में 1078, हिमाचल प्रदेश में 987, गोवा में 774, पुड्डुचेरी में 655, त्रिपुरा में 391, मणिपुर में 373, चंडीगढ़ में 342, मेघालय में 148, सिक्किम में 135, लद्दाख में 130, नगालैंड में 88, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में 9 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में 2 लोगों की मौत हुई है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी