Corona का फिर बढ़ा खतरा, सभी स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों को वैक्‍सीन की बूस्‍टर डोज देने की तैयारी

बुधवार, 8 सितम्बर 2021 (09:09 IST)
नई दिल्‍ली। भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर तेजी से बढ़ रही है। इसे देखते हुए सरकार सभी स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों को वैक्‍सीन की बूस्‍टर डोज देने की तैयारी में है। केंद्र सरकार इस बारे में जल्‍द ही कोई निर्णय लेगी।

ALSO READ: UP : कोरोना कर्फ्यू में राहत, योगी सरकार ने किया बड़ा ऐलान
 
कोरोना वैक्‍सीन के दोनों डोज लेने के बाद भी बहुत से स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी डेल्‍टा वेरिएंट के चलते संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। शोध के अनुसार जो भी स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी संक्रमण की चपेट में आ रहा है उसमें गंभीर लक्षण देखने को नहीं मिल रहे हैं, लेकिन उन्‍हें आइसोलेशन में जाना पड़ रहा है।
 
राष्‍ट्रीय तकनीकी सलाहकार समिति के एक सदस्‍य ने बताया कि स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों को कोविशील्‍ड और कोवैक्‍सीन की बूस्‍टर डोज देने की तैयारी चल रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी