ब्रिटेन में एक बार फिर कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के चलते स्थिति गंभीर होती जा रही है। जनवरी के बाद से यहां पहली बार एक दिन में कोरोनावायरस से संक्रमण के 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, साथ ही पिछले 24 घंटे में 49 लोगों की मौत भी हुई है। ब्रिटेन में जिस तरह से फिर से कोरोना विस्फोट हो रहा है, उससे एक बार फिर लॉकडाउन की आहट सुनाई देने लगी है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, देश में एक दिन में 51870 कोरोना के पॉजिटिव केस मिले हैं। आंकड़े बताते हैं कि एक सप्ताह में पॉजिटिव केसों की संख्या में 45 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इतना ही नहीं, अस्पतालों में भी फिर से भीड़ बढ़ने लगी है।
इधर, ब्रिटेन के स्वास्थ्य अधिकारियों की मानें तो कोरोनावायरस के डेल्टा स्वरूप की वजह से देश में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। पब्लिक हैल्थ इंग्लैंड (पीएचई) ने कहा कि संक्रमण के मामले अधिक हैं तथा बढ़ते जा रहे हैं लेकिन उसके अनुरूप कोविड-19 के मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की उतनी जरूरत नहीं पड़ रही है जो इस बात का संकेत है कि कोरोनावायरस के इस बेहद संक्रामक स्वरूप के खिलाफ भी टीके प्रभावी हैं।