चीन में बढ़ा कोरोना का कहर, कांग्रेस नेता ने की COVID-19 प्रोटोकॉल की मांग

बुधवार, 21 दिसंबर 2022 (07:38 IST)
नई दिल्ली। चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस का कहर फिर बढ़ता नजर आ रहा है। हालात इतने गंभीर हैं कि अस्पतालों के बाहर लंबी लाइन लग रही हैं, मरीजों को बेड नहीं मिल रहे। कोरोना से होने वाली मौतों की वजह से श्मशान में भी जगह नहीं है। पड़ोसी देश में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए भारत सरकार भी अलर्ट पर है। इस बीच कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने सरकार से कोरोना प्रोटोकॉल लगाने की मांग की है।
ALSO READ: covid-19 : चीन में कोरोना से मचे हाहाकार के बाद भारत में अलर्ट, एडवायजरी जारी, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुलाई बड़ी बैठक
 
मनीष तिवारी ने ट्वीट कर कहा कि चीन में कोविड-19 की खतरनाक स्थिति को देखते हुए सरकार को चीन से आने-जाने वाली सभी उड़ानें जल्द से जल्द निलंबित करनी चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया में स्पाइक को देखते हुए और एक नए घातक वैरिएंट के उभरने की आशंका को देखते हुए भारत को COVID-19 प्रोटोकॉल को फिर से शुरू करने पर विचार करना चाहिए।
 

Given alarming COVID -19 Situation in China Govt must suspend all flights to and fro from China ASAP.
Given spike in US, Japan & South Korea & possibility of a new lethal variant emerging India should consider reintroducing COVID-19 protocols.@PMOIndia https://t.co/YhCSCB0jLG

— Manish Tewari (@ManishTewari) December 21, 2022
चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, ब्राजील, और अमेरिका में कोविड-19 के मामलों में हालिया दिनों में बढोतरी के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया बुधवार को महामारी की स्थिति की समीक्षा करेंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से वायरस के नए वैरिएंट पर नजर रखने के लिए संक्रमित पाए गए नमूनों के जीनोम अनुक्रमण को बढ़ाने का आग्रह किया।
 
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, चीन में कोरोनावायरस से अब तक कुल 1 करोड़ 88 हजार 555 लोग संक्रमित हो चुके हैं। महामारी की वजह से 31 हजार 378 लोग मारे गए। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी