मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता पर कोरोना का साया, 13 दिन पहले संक्रमित हुई प्रतियोगी

Webdunia
मंगलवार, 30 नवंबर 2021 (07:54 IST)
जेरूसलम। इजराइल में होने वाली मिस यूनिवर्स-2021 प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पहुंची एक प्रतियोगी के आयोजन से ठीक 13 दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई। जेरूसलम पोस्ट ने मिस यूनिवर्स कार्यक्रम के आयोजकों के हवाले से यह जानकारी दी।

ALSO READ: Omicron का डर, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को मदद की पेशकश की
रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल पहुंचने के बाद कोरोना जांच में प्रतियोगियों की सूची में शामिल प्रतिभागी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि वह कोविड वैक्सीन के पूरे डोज ले चुकी थी।
 
आयोजकों ने बताया कि संक्रमित के संपर्क में आने वाले अन्य प्रतियोगियों को जोखिम के बारे में सूचित किया गया और उन्हें अलग-थलग रहने की की सलाह दी गई है।
 
आयोजकों ने कहा कि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि मिस यूनिवर्स प्रतियोगी ओमीक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित है या नहीं, लेकिन इसकी जांच की जा रही है। प्रतियोगिता में शामिल हो रहे 80 प्रतियोगियों में से ज्यादातर पहले ही इज़राइल आ चुके हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख