चौहान ने कहा, कोविड के दौर में भारत ने बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीका विकसित करने के लिए कार्यबल का गठन किया और हमारे वैज्ञानिकों ने स्वदेशी टीके बनाए। इसके लिए मैं सभी वैज्ञानिकों को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि दूसरी लहर के बाद तीसरी लहर इसलिए प्रभावी नहीं हुई, क्योंकि ज्यादातर लोगों ने टीके लगवा लिए थे।
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री को बधाई कि उनके नेतृत्व में देशभर में टीके की 181 करोड़ से अधिक खुराक का इंजेक्शन लगाया जा चुका है। मध्य प्रदेश में भी पहले खुराक के 11.44 करोड़ के अलावा दूसरे और बूस्टर डोज के टीके भी लग रहे हैं।(भाषा)